दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी (संस्कृति मंत्रालय) भारत सरकार ने श्रेष्ठ पत्रिकाओं के अंतर्गत प्रोफेसर कलानाथ मिश्र द्वारा संपादित त्रैमासिक साहित्य यात्रा को सम्मनित करने का निर्णय लिया है। यह सम्मान दिनांक 20 फरवरी 2018 को कन्सटीट्यूशन क्लब, रफी मार्ग, नई दिल्ली मे आयोजित एक भव्य समारोह मे पत्रिका के संपादक प्रोफेसर कलानाथ मिश्र को माननीय संस्कृति मंत्री भारत सरकार, डा. महेश शर्मा द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान अर्पण समारोह की अध्यक्षता संसदीय राजभाषा समिति, भारत सरकार के उपाध्यक्ष डा. सत्यनारायण जटिया करेंगे तथा प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला, माननीय कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय संचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रहेंगे। विशेषज्ञों की एक समिति ने पत्रिकाओं की गुणवत्ता के आधार पर सहित्य यात्रा को यह सम्मान दिया है। यह समस्त साहित्य यात्रा परिवार की साहित्य के प्रति निष्ठा साधना, और समर्पण का प्रतिफल है।
समस्त पत्रिका परिवार को बधाई।